क्षेत्रीय
09-May-2025


मधुबनी, (ईएमएस)। गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या बढ़ जाती है। शुक्रवार को सड़क किनारे लगे बिजली पोल को हटाने को लेकर बिजली विभाग द्वारा सुबह 10 बजे से तीन बजे तक तीन फीडर के बिजली को बाधित रखने की सूचना पूर्व में दिया गया था। इसके तहत मंगरौनी फीडर, ओल्ड फीडर व न्यू फीडर में बिजली सप्लाई को बाधित कर दिया गया लेकिन अचानक 11 बजे दिन में रामनगर ग्रिड से मधुबनी पावर ग्रिड में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी। अचानक बिजली गुल होने के कारण सभी छह फीडर में आपूर्ति बंद हो गय। विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि भछी में 33 हजार लाइन में तीन जगह पर इंश्यूलेटर पंचर होने के कारण शहर के सभी फीडर में आपूर्ति को बंद कर दिया गया पंडौल पावर ग्रिड से बिजली आपूर्ति चालू करने के बाद शहर में तीन बजे से लाइन को चालू किया गया। सड़क निर्माण को लेकर थाना चौक से हनुमान मंदिर स्टेशन चौक तक सड़क किनारे लगे बिजली पोल को शिफ्ट कर दूसरे जगह लगाए जाने के कारण तीन फीडर का लाइन बाधित रहा। गर्मी के मौसम में लगातार इतनी देर तक बिजली बाधित रहने पर रीता झा, सुंदर कुमार, मिंटू कुमार सहित कई बिजली उपभोक्ताओं ने कहा कि जिस दिन ज्यादा गर्मी रहती है उस दिन बिजली की समस्या होना आम बात हो गया है। उन्होंने कहा कि विभाग ठंड के मौसम में मेंटिनेंस का कार्य नहीं करता है। अगर ठंड के मौसम में ही मेंटिनेंस का कार्य हो जाता तो गर्मी में लोगों को इतनी देर तक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०९ मई/२०२५/ईएमएस