क्षेत्रीय
राजनांदगांव (ईएमएस)। ग्राम सिंघोला मे आज 9 मई को प्रदेश स्तरीय मां भानेशवरी जयंती पर उपस्थित समस्त भक्त जनों का मनोकामनाएं पूर्ण करे भव्य शोभायात्रा मां भानेशवरी मानस एवं जगराता परिवार सिघोला एवं मुख्य अतिथि छत्तीसगढ शासन उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी सम्मान स्वागत करते हुए एवं साहू समाज द्वारा जनपद सभापति खुशबू राकेश साहू को मां भानेशवरी फोटो भेट किया गया पहुंचे समस्त अतिथि कलाकार एवं समस्त भक्त जनों को अभार। ईएमएस/मोहने/ 09 मई 2025