वाराणसी (ईएमएस) । भारत और पाकिस्तान के बीच हमले की कार्रवाई तेज होने की हलचल काशी में देखी गई। टीवी मोबाइल पर पल-पल का अपडेट लोग लेते रहे। जिनके परिजन सीमावर्ती प्रदेशों -जनपदों में हैं, उनका हाल जानने के लिए लोग फोन करते रहे। युद्ध और पाकिस्तान से तनातनी की हर जानकारी लोग रख रहे थे। पूरे दिन चर्चा का विषय भी यही रहा, लेकिन शाम को पाकिस्तान के हमले से बेचैनी देखी गई।लोग सीमावर्ती प्रदेशों और जनपदों में रहने वालों को लेकर चिंतित दिखे।उसके बाद जब भारत की वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो उन्हें सुकून तो मिला ही उत्साह भी चरम पर पहुंच गया। हर व्यक्ति के चेहरे पर अपनी सेना के शौर्य का जज्बा दिख रहा था। लहुरावीर, मैदागिन, चौक, नई सड़क,गोदौलिया, चेतगंज, सिगरा आदि इलाकों में चट्टी चौराहा, चाय -पान की दुकानों पर लोग जुटे थे, जहां टीवी चल रही थी वहाँ लोग हमले से संबंधित खबरों की जानकारी लेते रहे। कुछ मोबाइल पर खबरों का अपडेट लेते चर्चा करते रहे। पाकिस्तान की मिसाइल मार गिराए जाने की खबर फ्लैश होते ही चेहरे पर खुशी और गर्व के भाव उभर जाते थे, वहीं कई शिक्षण संस्थानों व विभिन्न संस्थाओं में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पारिवारिक जन रिश्तेदार जम्मू, पंजाब, राजस्थान आदि सीमावर्ती प्रांतो में रहते हैं,वह फोन कर उनके कुशल क्षेम पूछते रहे। सीमा पर तनातनी को देखते हुए वाराणसी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।काशी विश्वनाथ धाम, गोदौलिया, घाट, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, भेल, गेल तथा बरेका में बड़ी सतर्कतता बरती जा रही है। अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था एस चन्नाप्पा ने बताया कि जिलेभर में फैंटम दस्ता के साथ ही थाना पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश हैं। रात्रि गस्त का निर्देश दिया गया है।किसी भी तरह का संदेह या आपात गतिविधियां देखने पर अफसर को सूचित करने के लिए कहा गया है। छावनी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।छावनी क्षेत्र में ही 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर, सेना भर्ती कार्यालय,एयरफोर्स, भर्ती बोर्ड कार्यालय आदि हैं। इसके मद्दे नजर पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है। काशी विश्वनाथ धाम पर एंटी ड्रोन उपकरण सक्रिय है। डीसी पी सुरक्षा अनिल कुमार यादव ने बताया कि शाम धाम की सुरक्षा के मद्देनजर एंटी ड्रोन सिस्टम 24 घंटे कार्यरत है। डॉ नरसिंह राम /09मई2025