क्षेत्रीय
01-Jul-2025
...


- दो दिन तक शव के साथ सोया भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के बजरिया थाना इलासके में शनिवार रात एक लिविंग पार्टनर ने अपनी प्रेमिका की नशे की हालत में गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी युवक हत्या के 2 दिन बाद तक प्रेमिका के शव को चादर में लपेटकर उसके पास सोता रहा। उसने इस दौरान अपने दोस्त को गर्लफ्रेंड की हत्या करने की बात बताइ। दोस्त ने डायल 100 को सूचना दी। मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेजा है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के गायत्री नगर, करारिया फार्म स्थित मकान नंबर 34 में आरोपी सचिन राजपूत प्रेमिका रितिका के साथ लिविंग में रहता था। दोनों पिछले 3 सालों से एक साथ रह रहे थे। जिस स्थान पर वारदात हुई वहां कुछ महीने पहले किराए से रहने पहुंचे थे। जहां दोनों के बीच शराब पीने की बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। उसी दौरान नशे की हालत में आरोपी सचिन ने रितिका का गला घोटकर उसे मौत की घाट उतार दिया। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी सचिन सिरोंज का रहने वाला था। जिसे पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में उसने बताया है कि वह अपनी पार्टनर को छोड़ना चाहता था लेकिन पार्टनर उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। वारदात के समय भी आरोपी सचिन शराब पीकर घर पहुंचा था। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने गुस्से में आकर गला दबाकर रितिका को मौत के घाट उतार दिया। जुनेद / 1 जुलाई