- धमकी भरा मेल मिलने पर की गई सर्चिंग भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी भरा ई-मेल एयरपोर्ट निदेशक के पास रविवार 29 जून की सुबह 10:15 बजे पहुंचा। जिसमें लिखा था कि एयरपोर्ट के चारों तरफ बैग में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं। मेल में चेतावनी दी गई जल्दी खाली करो एयरपोर्ट, वर्ना अंदर के लोग मारे जाएंगे। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस-प्रशासन ने बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर पूरे एयरपोर्ट परिसर के कोने कोने की जांच कराई गई। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर सुरक्षा एजेंसियो ने राहत की सांस ली है। सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट पर पुलिस बल और सीआईएसएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आकाश तिवारी की शिकायत पर गांधीनगर थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मेल कहां से भेजा गया, इसकी जांच जारी है। संबंधित कंपनी से मेल ट्रेस करने के लिए संपर्क किया गया है। साथ ही साइबर सेल की टीमें मेल भेजने वाले की लोकेशन और पहचान पता लगाने में जुटी हैं। एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ खुफिया विभाग भी इस मामले में सक्रिय हो गया है। हर आने-जाने वाले यात्री की निगरानी के साथ सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जा रही है। एयरपोर्ट के भीतर और बाहर के इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। जुनेद / 1 जुलाई