क्षेत्रीय
सिरोंज (ईएमएस)। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही क्षेत्र में गत एक सप्ताह को छोड़कर गर्मी ने अपना प्रकोप जारी रखा है जिससे ठंडे पानी के लिये गरीबों के फ्रिज ठंडे पानी के लिये मटकों की मांग बढ़ गयी है और नवीन बसस्टैंड स्थित तालाब किनारे सहित लटेरी नाका, सहित अन्य स्थानों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मटकों की खरीददारी बढ़ गयी है। मालूम होकि मटकों से गर्मी के मौसम में लोगों को आसानी से ठंडा पानी मिल जाता है। बताया जा रहा है। इसबार मटकों के दाम 100 रूप्ये से लेकर 150, 200 रूप्ये तक मटकें बिक रहे है। जोकि गत वर्ष से लगभग 30 फीसदी के करीब दाम बढ़े हुऐ है। ईएमएस/मोहने/ 09 मई 2025