क्षेत्रीय
09-May-2025


सिरोंज (ईएमएस)। प्रदेष सरकार राषन उपभोक्ताओं की ईकेवायसी के लिये लगातार अभियान चलाकर प्रयास कर रही है जिससे सिरोंज ग्रामीण क्षेत्र में 85 फीसदी के लगभग तो सिरोंज नगरीय क्षेत्र में 88 फीसदी के लगभग ईकेवायसी अबतक हो सकी है। मगर क्षेत्र कई राषन दुकानदारों द्वारा अभी तक राषन उपभोक्ताओं की ईकेवायसी कराने में गंभीर नजर नहीं आ रहे हैै। ग्राम सालपुर कलां में ग्रामीणों ने बताया कि कभी भी ईकेवायसी के लिये राषन सेल्समेन को ग्राम में नहीं देखा। राषन वितरण भी सेल्समेन के पति भी अक्सर करते नजर आते है। मिली जानकारी अनुसार ईकेवायसी के लिये ग्राम सालपुर की राषन दुकान अंतर्गंत राषन उपभोक्ताओं की मात्र 74.82 फीसदी ही ईकेवायसी अबतक हो बमुष्किल हो सकी है। वही बुधवार को सहायक खाद्य आपूर्ति द्वारा तहसील के वीसी कक्ष में 80 फीसदी से कम 10 राषन सेल्समेनों की बैठक आयोजित कि गयीं जिसमें सालपुर राषन सेल्समेन उपस्थित नहीं रहा। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि राषन सेल्समेन ग्राम में माह में कभी-कभार ही जाते है जिससे शासन के महत्वकांक्षी ईकेवायसी अभियान को सेल्समेन गंभीरता से लेते हुऐ नजर नहीं आ रहे हैै। मिली जानकारी अनुसार सालपुर राषन दुकान में 2097 उपभोक्ताओं की ईकेवायसी होना था जिसमें अभियान के पूर्व 1278 उपभोक्ताओं की ईकेवायसी हुयी थी और 9 अप्रेल से ईकेवायसी के लिऐ चले अभियान के पष्चात 528 उपभोक्ताओं की ईकेवायसी शेष रह गयीं है। ग्राम भौंरा के राषन उपभोक्ताओं की 79.49 फीसदी उपभोक्ताओं की ई केवायसी हो सकी है जिसमें 248 उपभोक्ताओं की ईकेवायसी शेष है। हरगनाखेड़ी की राषन दुकान की ईकेवायसी 80.23 फीसदी राषन उपभोक्ताओं की ईकेवायसी हो सकी है जिसमें मात्र 8 दिन बचे है और 389 उपभोक्ताओं की ईकेवायसी शेष है। मालूम होकि सालपुर कलां सहित अन्य राषन सेल्समेनों द्वारा राषन उपभोक्ताओं की ईकेवायसी कराने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे है और मात्र एक सप्ताह का समय ही ईकेवायसी कराने के लिये बचा हुआ है। उसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा इसओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ईएमएस/मोहने/ 09 मई 2025