विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था को हो रहा नुकसान - वीरेंद्र रघुवंशी सिरोंज (ईएमएस)। शुक्रवार को ऑनलाइन कंपनियों के खिलाफ अखिल भारतीय व्यापार मंच की ओर से क्षत्रि चोराहे पर फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, वॉलमार्ट एवं ई- कामर्स कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जबरजस्त नारे बाजी की, इसके उपरांत पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों की ओर से सरकार से मांग करते हुए वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि इन बाहरी ऑनलाइन कंपनियों को भारत में व्यापार की अनुमति न दी जाए। वॉलमार्ट, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियां भारत से मुनाफा कमाकर विदेश भेजती हैं। ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है। स्थानीय खुदरा विक्रेताओं से कम कीमत पर सामान बेचकर ये कंपनियां देश के व्यापारियों को भी नुकसान पहुंचा रही हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर भी कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा की दुश्मन देश को जिस तरह हमारे देश की सेना जवाब दे रही है यह हमारे लिए गर्व की बात है, यदि हमारा देश मजबूत होगा, आत्मनिर्भर होगा तो हमारे देश के लोगों को लाभ मिलेगा और दुश्मन देश कमजोर होंगे, इस दौरान पाकिस्तान के विरुद्ध भी जबरदस्त नारेबाजी की गई। वही उनकी मांग है कि ऐसी कंपनियों को सरकार देश में व्यापार करने की इजाजत ने दे। व्यापारियों का कहना है कि सरकार व्यापार को बढ़ावा देने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में ऑनलाइन कंपनियों की भरमार होती चली जा रही है। इस दौरान चरण सिंह रघुवंशी ने कहा कि विदेशी ऑनलाइन कंपनियां हमारे देश की अर्थव्यवस्था को खराब कर रही हैं। हम सरकार से अपील करते हैं कि इन कंपनियों को जल्द से जल्द भारत में बंद किया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो हम एक बड़ा आंदोलन करेंगे। आने वाले दिनों में ऑनलाइन कंपनियों के विरोध में शहर बंद करने का भी आवाहन किया गया है। इस अवसर पर अखिल भारतीय व्यापारमंच के प्रमोद रघुवंशी, रिंकू शर्मा, शिवराज सिंह, देवीसिंह, प्रहलाद सिंह, विकाश सिंह, शिवम, रजत रघुवंशी, बृजेंद्र कुमार, संजीव पाल, विनोद सेन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व्यापारी मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 09 मई 2025