फिरोजाबाद (ईएमएस) टूंडला थाना क्षेत्र के नगला गोला चौराहे के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय आशीष झा पुत्र संजय झा निवासी नागऊ के रूप में हुई है। दिल दहला देने वाली बात यह है कि शुक्रवार को ही आशीष का जन्मदिन था। वह अपने पिता का इकलौता पुत्र था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष शुक्रवार की दोपहर दवा लेने और जन्मदिन का सामान लेने के लिए बाइक से फिरोजाबाद गया था। लौटते समय नगला गोला चौराहे के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शव को अस्पताल के विच्छेदन गृह में रखा गया है। मासूम आशीष के निधन से जन्मदिन की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ईएमएस