खेल
10-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अब मुंबई की टीम के साथ ही बने रहना चाहते हैं हाल ही में यशस्वी ने गोवा से खेलने के कारण मुम्बई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगा था पर अब उन्होंने अपने प्रस्ताव को वापस ले लिया है। वहीं गत माह अप्रैल में जायसवाल ने गोवा में जाने के लिए एमसीए को पत्र लिखकर सभी को हैरान कर दिया था। तब एमसीए ने भी यशस्वी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। वहीं अब यशस्वी ने एमसीए को लिख है कि कि वह अगले घरेलू सत्र में मुंबई की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। जायसवाल ने लिखा, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे दिए गए एनओसी को वापस लेने के मेरे अनुरोध पर विचार करें क्योंकि गोवा में जाने की मेरी कुछ पारिवारिक योजनाएं थीं पर मैंने अभी उन्हें स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा, इसलिए मैं एमसीए से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सत्र में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए। मैंने अभी तक बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को एनओसी नहीं सौंपी है। यशस्वी ने पिछले कुछ समय में तेजी से अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी प्रारूपों में भारतीय टीम में जगह बनायी है। माना जा रहा है कि वह कप्तानी का प्रस्ताव मिलने के कारण मुंबई से गोवा चले गए थे। यशस्वी का इरादा कप्तान के तौर पर अनुभवी हासिल करन था। गिरजा/ईएमएस 10 मई 2025