खेल
10-May-2025
...


बीसीसीआई ने फैसले पर विचार करने का किया अनुरोध नई दिल्ली,(ईएमएस)। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब उनके साथी विराट कोहली ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। हालांकि अभी टॉप अधिकारियों ने विराट से इस फैसले पर विचार करने का अनुरोध किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा फैसला लिया है। विराट अब आगे क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपना मन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है बीसीसीआई ने उनसे इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है क्योंकि टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरा होना है। उन्होंने अभी तक इस अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के कुछ दिन पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आया है। भारत के चयनकर्ता कुछ दिनों में इंग्लैंड में अगले महीने होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का चुनाव करने मिलने वाले हैं। यह जानकारी भी मिली है कि विराट कोहली इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से अपने टेस्ट भविष्य पर विचार कर रहे थे, जब उन्होंने पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद खराब प्रदर्शन किया था। अगर विराट कोहली अपना मन नहीं बदलते हैं और रोहित भी टीम में शामिल नहीं होते हैं, तो भारत के पास केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के साथ एक अनुभवहीन मिडिल आर्डर होगा और बाद में ऋषभ पंत होंगे। इसके अलावा टीम के पास दो अनुभवी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन नहीं होगा। बता दें विराट कोहली दिसंबर 2014 में भारत के टेस्ट कप्तान बने थे और रोहित फरवरी 2022 में। सिराज/ईएमएस 10मई25 -------------------------------