पाक को टेकने होंगे घुटने यह युद्ध ज्यादा दिन नहीं चलेगा, जल्द शुरु होगा टूर्नामेंट नई दिल्ली,(ईएमएस)। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल-2025 को फिलहाल स्थगित कर दिया है। पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मामले में कहा है कि भारत के सामने पाकिस्तान को घुटने टेकने होंगे। जहां तक आईपीएल का सवाल है तो यह फैसला सही है लेकिन हम जल्द ही इसे दोबारा से होता देखेंगे। बता दें ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही रोक दिया गया है। गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रोक दिया गया था। अगले दिन इस आयोजन को सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। गांगुली ने बीसीसीआई पर विश्वास जताया और कहा कि बोर्ड टूर्नामेंट को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि अभी युद्ध जैसे हालात हैं तो इस स्थिति में यही करना सही था। इस टूर्नामेंट में कितने सारे खिलाड़ी खेलते हैं, इतने सारे विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं तो बीसीसीआई को यही फैसला लेना था। हम आशा करेंगे कि आईपीएल फिर शुरू हो जाए। बीसीसीआई आईपीएल को जरूर पूरा करेगी। गांगुली ने कहा कि मैं समझता हूं कि ये जो हालात हैं ज्यादा देर नहीं रहने वाले। भारत का दवाब पाकिस्तान में ज्यादा देर तक झेलने की हिम्मत नहीं है। बीसीसीआई को ये करना जरूरी था लेकिन समय के साथ ठीक हो जाएगा। सिराज/ईएमएस 10मई25 -------------------------------