राज्य
10-May-2025
...


जहांनाबाद (ईएमएस)। बिहार के जहांनाबाद जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारातियों से भरी बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गया-पटना एनएच 22 पर कडौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के पास हुई। दुल्हन बाजार के लाल भासरा गांव से बारात लेकर बस कादिरगंज थाना क्षेत्र के दतमई गांव गई थी। शादी समारोह का समापन हो चुका था और शनिवार की सुबह बाराती बस में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही बस लोदीपुर गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में लाल भासरा गांव के निवासी प्रिंस कुमार, अयोध्या यादव और मेन थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव के चिंतामणि प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बस में सवार लगभग 28 लोगों में से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बाराती दिलीप कुमारने बताया, कि शादी का कार्यक्रम समाप्त हो चुका था। सभी बाराती बस में सवार होकर लौट रहे थे। लोदीपुर गांव के पास बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। कडौना थाने के एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, एक घायल की हालत गंभीर होने के चलते उसे पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को जब्त कर लिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक चालक की पहचान करने और उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है, जबकि घायलों का इलाज जारी है।