मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। राज्य में शनिवार को दिन भर में 12 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। इस बीच, पिछले 24 घंटों में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है, इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। बताया गया है कि इस साल 1 जनवरी से अब तक राज्य में कुल 2,569 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शनिवार को राज्य में 12 नए मरीज मिले हैं। इस बीच, कोल्हापुर की 76 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत होने की खबर है। यह महिला पहले से ही किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ती गई। वहीं मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 1,070 हो गई है। जून महीने में 551 मरीज दर्ज किए गए थे। जबकि जुलाई में अब तक 15 नए मरीज मिले हैं। साल की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य में 2,466 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 1 जनवरी से अब तक महाराष्ट्र में 32,842 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। स्वेता/संतोष झा- ०६ जुलाई/२०२५/ईएमएस