रायपुर(ईएमएस)। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक गंभीर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है, जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 8 मई 2025 को दोपहर के समय की है, जब प्रार्थिया शीतल तिवारी अपने परिवार के साथ घर में बैठी थी। इसी दौरान भुवन हरपाल, पंकज कोहड़े और उनके अन्य साथी दरवाजे को लात मारकर जबरदस्ती घर में घुस आए और प्रार्थिया के बड़े बेटे को पकड़ा। आरोपियों ने उसे धमकी दी कि तुम्हे जान से मारकर खत्म कर देंगे और इसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोपियों ने चाकू से प्रार्थिया के बेटे के शरीर पर गंभीर चोटें पहुंचाईं और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। इस पर कोतवाली थाना में अपराध संख्या 77/2025 दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई की। आरोपी भुवन हरपाल और पंकज कोहड़े को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगातार छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों ने इस हमले को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चाकू भी बरामद किया। हालांकि, इस मामले में अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी: भुवन हरपाल (पिता: धरम हरपाल), उम्र 24 साल, निवासी पटेल चौक, थाना टिकरपारा, रायपुर। पंकज कोहड़े (पिता: राजकिशोर कोहड़े), उम्र 28 साल, निवासी नंदी चौक, थाना टिकरपारा, रायपुर। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)10 मई 2025