-हमीदिया अस्पताल में नरसिंहगढ़ से इलाज कराने आई थी पीड़िता -केवल ऊपर था असली नोट, नीचे रखा था कागज भोपाल(ईएमएस)। नरसिंहगढ़ से भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज कराने आई विवाहिता को दो ठगो ने अपने जाल में फंसाकर उसका मंगलसूत्र और कान के टॉप्स लेकर भाग लिए। आरोपियों ने उसे जेवर के ऐवज में पांच सौ रुपए के नोट की गड्डी दी थी। बाद मे जब महिला ने वह नोटो की गड्डी चैक की तो पता चला की उसमें केवल पांच सौ रुपए का एक नोट असली था, और नीचे नोट की तरह दिखने वाले सारे कागज थे। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार फरियादिया मंजू गोस्वामी पति रविशंकर गोस्वामी (30) ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूल रुप से नरसिंहगढ़ की रहने वाली है। वह इलाज के सिलसिले में नरसिंहगढ़ से भोपाल हमीदिया अस्पताल आई थी। गुरुवार सुबह वह अस्पताल परिसर में थी, इस दौरान उसे दो युवक उनके पास आये और उससे बातचीत की। युवको ने उससे कहा की वह दूसरे शहर से यहॉ आये है, और उन्हें जेवर खरीदने है, लेकिन यहॉ ज्वैलर्स की दुकान कहां है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। बातचीत के दौरान ही शातिरो ने मंजू को कागज में लिपटी एक गड्डी दिखाई। गड्डी में पांच सौ रुपए का नोट दिख रहा था। गड्डी दिखाते हुए जालसाजो ने कहा की यदि वह अपने जेवर दे दे तो बदले में वह पूरी गड्डी उन्हें दे देगें। पांच सौ रुपए के नोट की गड्डी देख महिला ने अपना मंगलसूत्र, कान के टॉप्स उतारकर उन्हें दे दिए। आरोपियों ने उन्हें कागज में लपटी गड्डी देते हुए कहा की भीड़भाड़ में नोटो की गड्डी कागज से बाहर नहीं निकालना। यहां काफी चोर सक्रिय रहते है। उनके झांसे में मंजू सुनसान में गई और कागज से गड्डी बाहर निकालकर देखा तो पता चला की गड्डी में केवल एक ही पांच सौ रुपए का नोट असली है, बकि के नीचे नोट के साइज की कागज की कतरन लगी हुई थी। इसके बाद मंजू ने घटना की शिकायत थाने में की। जॉच के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जुनेद / 10 मई