क्षेत्रीय
10-May-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर ने सांसद भारत सिंह कुशवाह द्वारा ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के चहुमुखी विकास के प्रयासों की प्रशन्सा करते हुये अनुरोध किया है कि ग्वालियर मेले में स्थित मध्यप्रदेश फेसेलिटी सेंटर को विकसित किया जाय। वर्ष 2001-2002 में फसेलिटी सेंटर इस कल्पना से बनाया गया था कि यहां दिल्ली के प्रगति मैदान में लगने वाली एग्जीवीशन को शिफ्ट किया जायेगा। चूकि अब ग्वालियर आगरा 6 लाइन एक्सप्रेस बनने से यमुना एक्सप्रेस से कनेक्टीविटी हो जायेगी और नई दिल्ली से ग्वालियर की दूरी रोड के माध्यम से तीन साढे तीन घन्टे, ट्रेन के माध्यम से तीन साढे तीन घन्टे और वायूयान सुविधा भी प्रतिदिन उपलब्ध है। अतः अब फेसेलिटी सेंटर का विकास किया जाना आवश्यक है। ग्वालियर में ब्राण्ड होटल भी काफी आ रहे हैं इस हिसाब से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद प्रदर्शनियां ग्वालियर में आयोजित की जा सकती है। अतः ग्वालियर व्यापार मेले के स्वरूप को देखते हुये एक्सपो फेसेलिटी सेंटर को अत्याधुनिक रूप से विकसित किया जाय। कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष दीपक पमनानी, संभागीय महामंत्री मुकेश जैन, जिला महामंत्री विवेक जैन, जिला संयोजक दिलीप पंजबानी, सह-महामंत्री मुकेश अग्रवाल (भिण्ड वाले), प्रवक्ता नीरज चौरसिया एवं अंशुल गुप्ता ने सांसद भारत सिंह कुशवाह की प्रशन्सा करते हुये कहा कि वे भरसक प्रयास कर रहे हैं कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र विकसित भारत में अपना योगदान दे और एक अत्याधुनिक विकसित शहर बने। उन्होंने सांसद महोदय को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि चूंकि विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा को हमे ंविकसित करना है, आवाद करना है अतः भारत मण्डपम का बडा प्रोजेक्ट साडा में लेकर आये तो शहर के इस ओर का भी डबलपमेंट होगा। शीघ्र ही कैट का प्रतिनिधि मण्डल सांसद से मिलकर विभिन्न पहलुआंे पर बात करेगा जिसमंे व्यवस्थित बाजार और उनके लिये स्थान आवंटित करना प्रमुख मांग होगी।