...... सांसद,विधायक,नपाध्यक्ष के निर्देशन पर नपा प्रशासन ने महिला के अवैध अतिक्रमण पर चलाई जेसीबी.... नर्मदापुरम(ईएमएस)। धार्मिक नगरी नर्मदापुरम में अवैध गतिविधियों सहित अवैध शराब कारोबार व अतिक्रमण से बिगड़ रहे माहौल से निजात दिलाने सहित कार्यवाही की मांग की शिकायतें निरंतर रहवासियों द्वारा जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों तक पहुंच रही है। पिछले कुछ समय से नगर के रसूलिया क्षेत्र वार्ड क्रमांक 22 आशुतोष नगर रसूलिया के निवासियों द्वारा निरंतर प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से वार्ड में अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण,अवैध शराब कारोबार से वार्ड की महिलाएं बच्चे घर से निकलने में डरने लगे हैं। पुरुष भी काम धंधे पर नहीं जा पा रहे हैं, महिलाएं मंदिर जाने से घबरा रही है, बच्चों के साथ लड़ाई झगड़े का माहौल निर्मित है। जिसके लिए रहवासी महिलाओं ने किसी रंभा नामक महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। इसके बाद सांसद,विधायक,नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पालिका प्रशासन अमला अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सुनील राजपूत के नेतृत्व में शुक्रवार को आशुतोष नगर रसूलिया पहुंचकर महिला द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि जो निर्माण की अनुमति दी गई है उसे निरस्त कर दिया गया है। वहीं महिला का कहना रहा कि उसने रजिस्ट्री से जमीन खरीदी है और नगर पालिका से निर्माण अनुमति ली है,उस पर झूठे आरोप लगाऐ जा रहे हैं। शुक्रवार को नगरपालिका अतिक्रमण दल ने पहुंचकर का अतिक्रमण हटाया तथा दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि सर्किट हाउस में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह एवं नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव से स्थानीय नागरिकों और महिलाओं ने मुलाकात कर वार्ड में अतिक्रमण कर असामाजिक गतिविधियां संचालित होने की शिकायत की थी। श्री राजपूत ने बताया कि वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के निर्देशों का पालन करते हुए शुक्रवार को रसूलिया से तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण दल द्वारा कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया गया है। राजीव अग्रवाल, 10 मई, 2025