भोपाल(ईएमएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट ने 28 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया है। इससे पहले भी उन्हें पेश होने के लिये 27 फरवरी 2024 को समन जारी किया गया था, जिसमें उन्हें 9 मई को पेश होना था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए। राहुल गॉधी ने साल 2018 के मप्र विधानसभा चुनाव के दौरान झाबुआ की एक रैली में कहा था, कि शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में है। हालांकि बाद में उन्होनें शिवराज पर की गई टिप्पणी वापस ले ली, लेकिन कार्तिकेय पर बयान बरकरार रखा। जिसे कार्तिकेय ने झूठा और मानहानि करने वाला बताया। कार्तिकेय सिंह चौहान के वकील का कहना है की पिछला नोटिस अनडिलीवर होकर लौट आया था। जिसके बाद राहुल गॉधी को पेश होने के लिये एक बार फिर नोटिस जारी किया गया है। जुनेद / 10 मई