सीतामढ़ी (ईएमएस)। बिहार के सीतामढ़ी जिले के भूतही थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार हाईवा (बड़ा ट्रक) ने एक ई-रिक्शा को रौंद डाला। मृतकों की पहचान राज किशोर प्रसाद के इंजीनियर पुत्र चंदन कुमार, उनकी मां बिना देवी और ई-रिक्शा चालक राजेंद्र महतो के रूप में हुई है। वहीं, चंदन कुमार की चाची उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में उनका एक पैर कट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है, और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है। घटना के समय सभी लोग मैबी (सहियारा थाना क्षेत्र) से नेपाल जा रहे थे, जहां एक शादी समारोह में शामिल होने की योजना थी। रास्ते में तेज रफ्तार हाईवा ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा सड़क से नीचे जा गिरा और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही मां-बेटे और चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हाईवा के चालक और उप चालक को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद भूतही थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस ने हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया और शवों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण इस तरह की दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। भूतही थाना अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। गंभीर रूप से घायल उर्मिला देवी का इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है और उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।