आत्मरक्षा शिविर में , कलेक्टर और एसपी ने बढ़ाया हौसला खरगोन (ईएमएस)। शहर के विवेकानंद कॉलोनी उद्यान में हिंदू संस्कृति एवं संस्कार संस्था द्वारा आयोजित आत्मरक्षा शिविर में 200 से अधिक हिंदू बेटियों ने भाग लेकर आत्मरक्षा के गुर सीखे है। इस शिविर में शनिवार को कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी धर्मराज मीना भी शामिल हुए। शिविर में बेटियों ने शपथ ली कि यदि देश पर संकट आए या युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो, तो वे घायल सैनिकों के लिए रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहेंगी। बेटियों के इस जोश, राष्ट्रप्रेम के भाव की अफसरों ने भी सराहना की। कलेक्टर ने कहा कि देश सेवा का जज्बा अब केवल बेटों तक सीमित नहीं रहा, बेटियां भी हर मोर्चे पर तैयार हैं। उन्होंने आत्मरक्षा के महत्व और रक्तदान के संकल्प की सराहना की। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने कहा कि आज की बेटियां आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी हैं और उनका यह संकल्प समाज को नई दिशा देगा। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष राजू शर्मा ने स्वागत भाषण में बताया कि संस्था पिछले 3 वर्षों से निशुल्क आत्मरक्षा शिविर आयोजित कर रही है, जिसमें बेटियों को युुद्ध कला, जूडो.कराटे, लाठी, तलवार चलाना सिखाया जाता है। इस वर्ष पिस्टल शूटिंग और आर्चरी का प्रशिक्षण भी शामिल किया गया है। नाजिम शेख, 10 मई, 2025