राज्य
10-May-2025


रांची(ईएमएस)।बुंडू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, वहीं सात मवेशियों की जान भी बचाई गई। बताते चलें कि कल देर रात को बुंडू पुलिस की ओर से बुंडू टोल प्लाजा मे चैकिंग अभियान के दौरान एक हरे रंग की तवेरा कार में ठूंस ठूंस कर ले जा रहे बेजुबान मवेशियों की बुंडू पुलिस ने जान बचाई और मौके पर दो पशु तस्करों को खदेड़कर गिरफ्तार किया। शनिवार को बुंडू एसडीपीओ ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में कहा कि ऐसे अमानवीय कार्य करने वाले पशु तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। बुंडू अनुमंडल पुलिस इन तस्करों पर अपनी निगाहें बनाई हुई है साथ ही साथ बुंडू पुलिस पशु तस्करों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। कर्मवीर सिंह/10मई/25