पटना (ईएमएस)। कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी ) में स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है। इस निर्णय को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंजूरी दी है, जबकि इसकी आधिकारिक घोषणा पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की। अखिलेश सिंह के सीडब्लूसी सदस्य बनने के बाद जब वे पटना पहुंचे, तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और फूल-मालाओं के बीच समर्थकों ने उन्हें घेरा। मीडिया से बातचीत में अखिलेश सिंह ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा मेरा सम्मान बढ़ाया है। मैं जहां भी रहा, पूरी ताकत से पार्टी को मजबूत किया और आगे भी करता रहूंगा। कांग्रेस का यह फैसला बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के भीतर एकजुटता बनाए रखने और चुनावी रणनीति को मजबूत करने का संकेत माना जा रहा है। अखिलेश सिंह को सीडब्लूसी में शामिल करने से पार्टी को सीमांचल और अन्य क्षेत्रों में लाभ मिलने की उम्मीद है, जहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। गौरतलब है कि अखिलेश सिंह को कुछ समय पहले बिहार कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया गया था, लेकिन अब उन्हें पार्टी की सर्वोच्च समिति सीडब्लूसी में जगह दी गई है। इसे पार्टी नेतृत्व का अखिलेश सिंह पर विश्वास और बिहार में उनकी अहमियत का प्रतीक माना जा रहा है। विश्लेषकों का मानना है कि अखिलेश सिंह की सीडब्लूसी में एंट्री से कांग्रेस को बिहार में न केवल संगठनात्मक मजबूती मिलेगी, बल्कि पार्टी के भीतर एकजुटता भी बनी रहेगी। आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस इस एकजुटता का लाभ उठाना चाहेगी।