राज्य
10-May-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी म.प्र. राज्य शाखा के चिकित्सालय में आज रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर का शुभारंभ राजन नायर, प्रदेश संयोजक, फार्मो एवं डॉ. दिनेश शर्मा, स्वास्थ्य आयम, सेवा भारती मध्य भारत एवं रेडक्रास चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी.पी. अग्रवाल द्वारा भारत माता और हेनरी ड्यूनॉट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. नरेन्द्र नागर, डीएम कोर्डियोलॉजी, डॉ. नरेन्द्र सिंह कुर्मी, एमसीएच यूरोलॉजी, डॉ. चंद्रेश यादव, डीएम ग्रेस्ट्रोलॉजी, डॉ. गरिमा सक्सेना, एमएस जनरल सर्जन उपस्थित थे। इस अवसर पर राजन नायर ने रेडक्रास और सेवा भारती द्वारा सेवा बस्तियों में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रेडक्रास ऐसी संस्था है जो मानव हित के सदैव तत्पर रहती है और आपदा की घड़ी में इसका बहुत योगदान रहता है। उन्होंने रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत सेवा भाव से अपनी सेवा दे रहे चिकित्सकों एवं वालेन्टियरों के कार्यों की सराहना करते कहा कि सेवा भावी व्यक्तियों के कारण ही रेडक्रास का नाम दिन पे दिन आगे बढ़ रहा है। आज इस शिविर में रेडक्रास के कर्मचारियों और उनके परिवारों तथा अन्य लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें एचबी, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, टीएसएच एवं लिक्विट प्रोफाईल की जांच निःशुल्क की गई। इस शिविर में लगभग 106 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि विश्व रेडक्रास दिवस की थीम ‘‘मानवता के पक्ष में‘‘ के अनुसार 8 मई से रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम किये जा रहे हैं। विश्व रेडक्रास दिवस पर रेडक्रास ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जिसमें 37 लोगों ने ‘‘मानवता के पक्ष‘‘ में रक्तदान किया। इसी के साथ ही 9 मई को आनंद धाम आश्रम में निवासरत वृद्वजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं आज रेडक्रास चिकित्सालय में रेडक्रास के कर्मचारियों और उनके परिवार तथा अन्य व्यक्तियों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया है। 11 मई को सुपोषण एवं गोद भराई कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें कुषोपित रोगियों को सुपोषण आहर की जानकारी डॉ. श्रीमती प्रियंका सिंह द्वारा दी जायेगी। वहीं 12 मई को रेडक्रास के धन्वंतरित सभा गृह में सीपीआर का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया एवं 13 मई को गृभवति महिलाओं को पोषण आहार किट वितरण, गोद भराई कार्यक्रम एवं शासकीय बालिका गृह, नेहरू नगर में 20 बालिकाओं को स्वच्छता किट वितरण एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। 14 मई को रेडक्रास दिवस सप्ताह के समापन पर वालेंटियरों को पुरूस्कार का वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपने स्वास्थ्य की चिंता तो सभी को रहती है परन्तु दूसरों की स्वास्थ्य की चिंता करना भी सेवा धर्म है। रेडक्रास की इस वर्ष की थीम ‘‘मानवता के पक्ष में‘‘ के अनुसार 8 मई से 14 मई तक कार्यक्रम किये जा रहे हैं।