राज्य
10-May-2025


गिरिडीह (ईएमएस) । छात्रों की शिक्षा को बेहतर बनाने एवं गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कॉलर बीएड कॉलेज में शनिवार को टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। यह मेला सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए टीएलएम पर आधारित था। जिसमें कला विज्ञान एवं वाणिज्य की टीएलएम को रखा गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बांग्ला बालिका मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एकता प्रेरणा सिन्हा शामिल हुई। कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए प्राचार्या डॉक्टर शालिनी खोवाला ने कहा कि टीएलएम बच्चों के बीच गुणात्मक शिक्षा देने के लिए एक महत्वपूर्ण नवाचार है। इससे शिक्षा को सकारात्मक बनाकर बच्चों की सुलभ शिक्षा दिया जाता है। मौके पर प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने टीएलएम के उपयोगिता एवं लाभ के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये टीएलएम की प्राचार्या डॉक्टर शालिनी खोवाला ने सराहना की। वहीं मुख्य अतिथि एकता प्रेरणा ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कॉलेज की सराहना की। कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उन्हें सीखने में मदद मिलता है। कार्यक्रम मे कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार चौधरी व डॉक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, सभी सहायक व्याख्याता, कर्मचारी व प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 10 मई 2025