राज्य
10-May-2025


गिरिडीह (ईएमएस) । नगर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी झरिया गादी स्थित एक बंद घर में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ चार लाख नगद सहित 12 लाख के सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया।बताया जाता है घटना के दौरान वार्ड नंबर 28 न्यू कॉलोनी झारिया गादी निवासी गृहस्वामी सुधीर प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में मालदा गए थे। शनिवार सुबह जब वे घर लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और भीतर के दोनों कमरे की अलमारियां क्षतिग्रस्त अवस्था में थीं। कमरे का सामान पूरी तरह बिखरा हुआ था। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना नगर थाना को दी। गृहस्वामी सुधीर प्रसाद के साले नीरज कुमार ने बताया कि घर पर मकान निर्माण हो रहा था उसके लिए नगद पैसा रखा हुआ था। इसी बीच बीती रात चोरों ने लगभग 12 लाख की संपत्ति की चोरी की। जिसमें चार लाख नगद और 8 लाख के जेवरात शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू करते हुए आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। राजेश कुमार/ ईएमएस/ 10 मई 2025