राज्य
10-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) एक कलयुगी बेटे ने सम्पत्ति विवाद में अपने माता और पिता के साथ मारपीट करते उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मामला चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। जहां अकीला बी निवासी अहमदनगर ग्राम बांक ने शिकायत दर्ज कराते पुलिस को बताया कि कल बेटा बबलू उर्फ बल्ला जमीन और घर बेचने की बात कहते हुए उनसे गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने मारपीट करते हुए पहले मां को घायल कर दिया। फिर बीचबचाव करने पहुंचे पिता अल्लानूर के साथ भी मारपीट करते हुए उन्हें भी घायल कर दिया। उसने उन दोनों को धमकी दी कि अगर उन्होंने जमीन और घर नहीं बेचा तो वह दोनों को जान से खत्म कर देगा। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 10 मई 2025