मनोरंजन
11-May-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने खुलासा किया कि शाहिद से शादी के शुरुआती दिनों में उन्हें कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। बातचीत के दौरान मीरा ने कहा कि शादी के वक्त वह केवल 20 साल की थीं और इतने बड़े स्तर पर मिलने वाली पब्लिसिटी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं। मीरा ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों के भीतर उन्हें फेसबुक पर अचानक 3000 फ्रेंड रिक्वेस्ट आने लगीं। उस समय यह संख्या उन्हें बहुत बड़ी लगी और उन्होंने डर के मारे अपना फेसबुक अकाउंट ही डिलीट कर दिया। उन्हें यह चिंता सताने लगी कि कहीं कोई उनके पुराने फोटो देख कर उन्हें जज न करे। मीरा ने कहा, मैं डर गई थी कि अगर किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया तो मेरी वो फोटोज देख लेगा जब मैं 15 साल की थी या किसी पार्टी में थी। लोग मेरे कपड़ों से मुझे जज कर सकते थे। उन्होंने आगे बताया कि वह दिल्ली की एक आम लड़की थीं और अचानक एक बॉलीवुड स्टार की पत्नी बन जाना उनके लिए बहुत बड़ा बदलाव था। उन्हें अपना शहर छोड़कर मुंबई आना पड़ा और एक पब्लिक फिगर की जिंदगी जीनी पड़ी। मीरा ने स्वीकार किया कि लोगों को भले ही उनकी जिंदगी किसी परीकथा जैसी लगती हो, लेकिन हकीकत में वह काफी अकेलापन महसूस करती थीं। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह अपने पुराने दोस्तों को देखती थीं, जो आज भी अपनी सामान्य जिंदगी जी रहे हैं, तो उन्हें लगता था कि काश वह भी वही कर पातीं। मीरा के इस ईमानदार कबूलनामे ने यह दिखा दिया कि स्टारडम के पीछे एक आम इंसान की भावनाएं और संघर्ष भी होते हैं, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। बता दें कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का भले ही कोई फिल्मी बैकग्राउंड न हो, लेकिन शादी के बाद वह अचानक बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया का हिस्सा बन गईं। सुदामा/ईएमएस 11 मई 2025