- कुत्ते और सियार से बचने के लिए शहरी इलाके की तरफ रूख - भालू को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम सक्रिय पश्चिम चंपारण (ईएमएस)। बगहा के शहरी इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर एक खूंखार भालू महिला थाना तक पहुंच गया। भालू को देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीण अपने खेत छोड़कर भाग खड़े हुए, वहीं थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी भी चिल्लाने लगे। यह घटना रविवार की सुबह करीब 6 बजे की है। जब वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों से भटककर भालू ने मंगलपुर अवसानी गांव से होते हुए खेतों के रास्ते महिला थाना का रुख किया। ग्रामीणों ने बताया कि भालू का पीछा कुत्ते और सियार कर रहे थे, जिससे बचने के लिए वह शहरी इलाके की ओर भागा। सुबह-सुबह जब किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे, तभी अचानक भागते हुए भालू को देखकर वे हक्का-बक्का रह गए। डर के मारे सभी किसान अपने काम छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। भालू ने महिला थाना परिसर में पहुंचकर और भी दहशत फैला दी। पुलिसकर्मी उसे देखकर घबरा गए और थाने के अंदर छिप गए। भालू की स्थिति का पता लगाने और उसे सुरक्षित पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है। बगहा रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि भालू का लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है और संभावना है कि वह हरहा नदी की ओर गया हो। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बड़ी संख्या में भालू पाए जाते हैं, जो अपनी सूंघने की अद्भुत क्षमता और तेज गति के लिए जाने जाते हैं। ये सर्वाहारी होते हैं और मांस तथा पौधों दोनों को खाते हैं। तेज दौड़ने, पेड़ों पर चढ़ने और पानी में तैरने की उनकी क्षमता इन्हें बेहद खतरनाक बनाती है। इस घटना के बाद बगहा इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे भालू के पास जाने की कोशिश न करें और तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें।