राज्य
06-Jul-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। बॉम्बे हाईकोर्ट की कार्यवाही आज सोमवार से लाइव देखी जा सकेगी। कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आलोक आराधे ने पिछले महीने इस बारे में संकेत दिए थे। शुरुआत में वरिष्ठता क्रम में पहले पांच जजों की अध्यक्षता वाली बेंच की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उसके बाद धीरे-धीरे हाईकोर्ट की सभी बेंच और सिंगल बेंच की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। दरअसल अदालती कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग वाली जनहित याचिका वकील मैथ्यूज नेदुमपारा ने दायर की थी। उस पर मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि हम हाईकोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने का प्रयास कर रहे हैं और सभी जजों ने सर्वसम्मति से कुछ अदालतों की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए प्रस्ताव पारित किया था। आख़िरकार आज सोमवार से उच्च न्यायालय के वरिष्ठता क्रम में शीर्ष पांच न्यायाधीशों की अध्यक्षता वाली पीठों की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उच्च न्यायालय प्रशासन के इस निर्णय के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश आराधे और न्यायमूर्ति संदीप मारणे, न्यायाधीश रेवती मोहिते-डेरे और न्यायाधीश नीला गोखले, न्यायाधीश एम.एस. सोनक और न्यायाधीश जितेंद्र जैन, न्यायाधीश रवींद्र घुगे और न्यायाधीश मिलिंद साठ्ये के साथ-साथ न्यायाधीश अजय गडकरी और न्यायाधीश राजेश पाटिल की पीठों की कार्यवाही का प्रसारण किया जाएगा। बताया गया है कि न्यायिक कार्यवाही में पारदर्शिता लाने के लिए कार्यवाही के सीधे प्रसारण को मंजूरी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में मामलों का सीधा प्रसारण भी शुरू हो गया है। इसके अलावा, गुजरात, कर्नाटक और ओडिशा सहित अन्य उच्च न्यायालयों ने भी कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है। स्वेता/संतोष झा- ०६ जुलाई/२०२५/ईएमएस