ट्रेंडिंग
11-May-2025
...


- नर्मदापुरम जिला अस्पताल में नहीं था गार्ड - बैतूल में नहीं मिली एंबुलेंस: बुजुर्ग को ठेले से पहुंचाया अस्पताल... - मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं की खुली पोल... भोपाल/नर्मदापुरम/बैतूल, (ईएमएस)। मप्र में स्वास्थ्य सेवाओं को हाईटेक बनाने के लिए सरकार करोड़ों रूपए स्वाहा कर रही है। इसके बावजुद स्वस्थ्य सेवाओं की बदहाली दूर नहीं हो रही है। मप्र की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल नर्मदापुरम और बैतूल की घटना ने खोल दी है। नर्मदापुरम जिला अस्पताल में गार्ड नहीं होने के कारण एक युवक के शव को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर खाया, वहीं बैतूल में एक घायल बुजुर्ग को एंबुलेंस नहीं मिली तो उसे ठेले पर अस्पताल पहुंचाया गया। युवक के शव को कुत्तों ने नोंचा नर्मदापुरम जिला अस्पताल में सडक़ हादसे में मृत युवक के शव को कुत्ते नोच-नोचकर खा गए। परिजन थोड़ी देर के लिए पानी पीने गए थे। लौटकर आए तो युवक की गर्दन का हिस्सा कटा देखा। परिजन ने इसे लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा कि रात में गार्ड की तैनाती नहीं थी। हम कुत्तों को भगा रहे थे। उन्होंने 7 दिन में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। बनापुरा निवासी निखिल चौरसिया (21) अपने दोस्त रितिक राजपूत और रोहित मेहरा के साथ शुक्रवार को पालनपुर शादी कार्यक्रम से लौट रहा था, तभी डोलरिया रोड पर उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में निखिल चौरसिया की मौके पर मौत हो गई, जबकि रितिक और रोहित गंभीर रूप से घायल हैं। भी यह पता नहीं चला है कि टक्कर किस वाहन ने मारी थी। पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा था युवक का शव निखिल का शव नर्मदापुरम जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया था। युवक की बहन ने कहा रात में पानी पीने बाहर गए थे। एक कुत्ता भाई के शरीर से मांस नोच कर ले भागा। इसकी शिकायत हमने सीएम हेल्पलाइन 181 पर की है। -सीएमएचओ के खिलाफ प्रदर्शन रविवार को श्री समर्पण श्री के सदस्यों ने सीएमएचओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। संगठन के सदस्य स्वदेश सैनी ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन में लापरवाही करने वालों पर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो सीएमएचओ का पुतला दहन किया जाएगा। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर विजयवर्गीय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्ड को शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा। भविष्य में कोशिश करेंगे कि व्यवस्था में सुधार लाया जाए। साथ ही ध्यान रखा जाएगा कि आगे से ऐसी घटना न हो। जिला अस्पताल में तीन साल से शव रखने की व्यवस्था नहीं है। दरअसल, तीन साल पहले पेड़ गिरने से शेड और फ्रीजर टूट फूट गए थे। इसके बाद विभाग ने खराब हुए फ्रीजर को कबाड़ में बेच दिया। -घायल बुजुर्ग को ठेले से पहुंचाया अस्पताल बैतूल में कार की टक्कर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन उसे एंबुलेंस नहीं मिली। ऐसे में घायल को ठेले से अस्पताल पहुंचाया गया। यह कहना उचित होगा कि यह घटना स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती है। यह घटना मुलताई थाना क्षेत्र के जय स्तंभ चौक की है। रविवार को तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं इस दुर्घटना में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 108 पर हादसे की जानकारी दी। लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची। इधर, बुजुर्ग की बिगड़ती हालत को देखते हुए स्थानीय लोगों ने मजबूरन ठेले से घायल को अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद 108 एम्बुलेंस सेवा के कामकाज पर सवाल उठने लगे हैं। वैसे सवाल उठना लिजमी है, क्योंकि इसके पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मुलताई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। ताकि फरार ड्राइवर को पकड़ा जा सके।