सिमडेगा(ईएमएस)। मदर्स डे के मौके पर भरत फ्रूट्स वेजिटेबल्स कंपनी के द्वारा रविवार को वृद्ध आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कंपनी के संचालक सह समाजसेवी भरत प्रसाद के द्वारा वृद्ध आश्रम में रहने वाले वृद्धों को मदर्स डे की शुभकामना देते हुए उनके बीच फल का वितरण किया गया। मौके पर भरत प्रसाद ने कहा कि समाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होने कहा कि आश्रम में रहने वाले बुजुर्गो को अपनापन का एहसास हो और उन्हे कोई परेशानी न हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी और संतोष की झलक देखने को मिली।मौके पर अजय झा सहित कई लोग उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/11मई/25