राज्य
12-May-2025


कल्याण, (ईएमएस)। इंडोनेशिया के बाली में शैक्षणिक भ्रमण पर गई कल्याण के बिड़ला स्कूल की शिक्षिका श्वेता पाठक की राफ्टिंग के दौरान नाव पलटने से मौत हो गई। उनके परिजनों ने यह जानकारी दी। पाठक के परिजन और स्कूल प्रशासन के कर्मचारी बाली के लिए रवाना हो गए हैं और परिजनों ने विदेश मंत्रालय से उनके शव को भारत लाने में मदद की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याण के बिड़ला स्कूल के 18 विद्यार्थी स्कूल के शिक्षकों के साथ हर साल की तरह इस साल भी बाली घूमने गए थे। श्वेता की नाव 9 मई को बाली में राफ्टिंग के दौरान पलट गई। इस हादसे में स्वेता की मौत हो गई। श्वेता का शव बाली के गैण्यार शहर के पायांगण अस्पताल में रखा गया है। उनके परिजनों और स्कूल प्रशासन ने शव को भारत लाने में मदद के लिए विदेश मंत्रालय से अपील की है। श्वेता पाठक और अन्य छात्र-छात्राएं कल्याण के बिरला स्कूल की शैक्षणिक यात्रा के लिए बाली गए थे। जिस नाव में श्वेता सवार थी, वह रिवर राफ्टिंग के दौरान पलट गई और दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही श्वेता के परिजन और स्कूल प्रशासन के लोग बाली के लिए रवाना हो गए। शव को भारत लाने की प्रशासनिक प्रक्रिया चल रही है और इसके लिए केंद्र सरकार से सहयोग मांगी गई है। सांसद सुप्रिया सुले ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को ट्वीट कर इस मामले में तत्काल मदद की गुहार लगाई है। श्वेता की मौत से कल्याण के शैक्षणिक समुदाय में शोक फैला हुआ है। इस दुखद घटना से उबरने के लिए उसके परिवार और स्कूल को हर स्तर से सहानुभूति मिल रही है। विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और शव को जल्द से जल्द भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। संतोष झा- १२ मई/२०२५/ईएमएस