राष्ट्रीय
12-May-2025
...


- 10 लाख का इनामी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी एनआईए के शिकंजे में चंपारण (ईएमएस)। पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और मोतिहारी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 लाख रुपये का इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आतंकी को सदर अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के बाद पूछताछ के लिए सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। कश्मीर सिंह उर्फ बलबीर सिंह, पंजाब के लुधियाना का निवासी है और लंबे समय से खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ था। वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल, खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन जैसे आतंकवादी संगठनों के लिए काम करता था। उस पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और आतंक फैलाने की साजिश रचने के गंभीर आरोप हैं। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र), 121 (देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना), 121ए (देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश) और यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) की धाराएं 17, 18, 18 बी, 38 के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कश्मीर सिंह की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर एनआईए और नगर थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की। आतंकी की पहचान पक्की होने के बाद उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कश्मीर सिंह की गिरफ्तारी से खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क की कई परतें खुलने की उम्मीद है। एनआईए इस मामले में अन्य संदिग्धों की भी पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। इस कार्रवाई को देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ के आधार पर सुरक्षा एजेंसियां उसके अन्य सहयोगियों और नेटवर्क की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं। एनआईए का मानना है कि इस गिरफ्तारी से आतंकवादी संगठन की बड़ी साजिशों को नाकाम किया जा सकेगा।