सूरजपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है, जहां कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन प्लांट की आड़ में साढ़े 83 लाख रुपये की फर्जीवाड़ा किया गया। इस मामले में जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. रणसाय सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के कुल 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। सूरजपुर के एडिशनल एसपी संतोष महतो ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सीएमएचओ डॉ. कपिलदेव पैकरा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि डॉ. आरएस सिंह ने जैम पोर्टल के माध्यम से कोविड काल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का टेंडर निकाला था, जो यूनिक इंडिया नामक फर्म को मिला। लेकिन इसके बाद डॉ. सिंह और उनके सहयोगियों ने साजिश रचकर उसी नाम से फर्जी कंपनी तैयार की और 83.5 लाख रुपये का भुगतान उसी फर्जी कंपनी के खाते में ट्रांसफर कर दिया। इस गंभीर आर्थिक अपराध में डॉ. सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जेम्स बेक, विजय सिंह, सकिरण सिंह और निजी व्यक्ति आशीष बोस को आरोपी बनाया गया है। इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज हुआ है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)12 मई 2025