राज्य
12-May-2025


मुंबई, (ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के चलते स्थगित की गई सीए परीक्षाओं के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नया कार्यक्रम घोषित किया है। अब ये परीक्षाएं 16 से 24 मई तक होंगी। दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते सीए फाइनल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। मूल कार्यक्रम के मुताबिक ये परीक्षाएं 9 से 14 मई तक निर्धारित थीं। चूँकि सुरक्षा कारणों से ये परीक्षाएं कुछ शहरों में आयोजित नहीं की जा सकती थी। इसलिए आईसीएआई ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब ये परीक्षाएं 16 से 24 मई तक उन्हीं केंद्रों और निर्धारित समय पर होंगी। परीक्षा का समय और केंद्र वही रहेंगे। ये परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से 5 बजे और दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक होंगी। हालांकि, मई सत्र की सीए फाउंडेशन परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होंगी। संस्थान ने यह भी बताया कि मई सत्र के लिए सीए फाउंडेशन परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार 15, 17, 19 और 21 मई को आयोजित की जाएंगी। अब ये परीक्षाएं 16 से 24 मई तक उन्हीं केंद्रों पर और उन्हीं समय पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय और केंद्र वही रहेंगे। ये परीक्षाएं दोपहर 2 से 5 बजे और दोपहर 2 से 6 बजे तक आयोजित की जाएंगी। * रविवार, 18 मई: फायनल परीक्षा (समूह दो) पेपर 6- इंटिग्रेटेड बिजनेस सोल्युशन्स/आईएनटीटी-एटी पेपर - 2 - इंटरनॅशनल टॅक्स प्रॅक्टिस * मंगलवार, 20 मई: इंटरमीडिएट परीक्षा (समूह 2) पेपर 4 - कॉस्ट अँड मॅनेजमेंट अकाउंटिंग * गुरुवार, 22 मई: इंटरमीडिएट परीक्षा (समूह 2) पेपर 5 - ऑडिटिंग अँड एथिक्स * शनिवार, 24 मई: इंटरमीडिएट परीक्षा (समूह 2) पेपर 6 - फायनान्शियल मॅनेजमेंट अँड स्ट्रॅटेजिक मॅनेजमेंट संजय/संतोष झा- १२ मई/२०२५/ईएमएस