राज्य
12-May-2025
...


बीजापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सल आतंक एक बार फिर बेगुनाह की जान निगल गया। उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर गांव में नक्सलियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की निर्मम हत्या कर दी। यह वारदात रविवार देर रात को अंजाम दी गई, जब नागा अपने घर के पास मौजूद थे। धारदार हथियार से की गई इस बर्बर हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने नागा भंडारी पर बेहद करीब से हमला किया और उन्हें मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस हत्याकांड के पीछे नक्सलियों की संलिप्तता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन हमले के तरीके और इलाके के इतिहास को देखते हुए माओवादी संदेह के घेरे में हैं। इससे पहले भी 24 अक्टूबर 2024 को नागा भंडारी के बड़े भाई तिरुपति भंडारी की भी नक्सलियों ने दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)12 मई 2025