राज्य
12-May-2025
...


नर्मदा नदी में दर्दनाक हादसा जबलपुर, (ईएमएस)। गौरीघाट थाना अतंर्गत भटौली के पास स्थित कालीघाट में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नर्मदा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से दो एक बालिग और एक नाबालिग तेज बहाव में बह गए और उनकी मौत हो गई। यह घटना उस समय घटी जब सभी युवक गर्मी के चलते स्नान करने घाट पर पहुंचे थे। मृतकों की पहचान 17 वर्षीय सुमित दुबे और 16 वर्षीय बिजेंद्र मरकाम के रूप में हुई है। दोनों दोस्त बरेला क्षेत्र से सुबह तकरीबन 5 बजे अपने अन्य तीन साथियों के साथ नर्मदा नदी के कालीघाट पहुंचे थे। स्नान करते वक्त सुमित और बिजेंद्र अचानक गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बहते चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों के डूबने के बाद घाट पर हड़कंप मच गया। बाकी दोस्तों ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई। मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव के चलते वह सफल नहीं हो सके। सूचना मिलते ही गौरीघाट थाना प्रभारी सुभाष सिंह बघेल के नेतृत्व में पुलिस बल और स्थानीय गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे। करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों शवों को घाट से कुछ दूरी पर पानी से बाहर निकाला गया। शवों के बाहर आते ही परिजन शोक में डूब गए उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे और पूरा माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्राथमिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई जारी है। दोनों मृतक पुलिस परिवार के सदस्य.............. इस घटना ने जबलपुर पुलिस महकमे को भी झकझोर कर रख दिया है। मृतक सुमित दुबे के पिता सीपी दुबे ग्वारीघाट थाना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं और थाना की गाड़ी चलाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वहीं, नाबालिग बिजेंद्र मरकाम के पिता संतोष मरकाम पुलिस उप निरीक्षक हैं और वर्तमान में पन्ना जिले में पदस्थ हैं। संतोष मरकाम पूर्व में कुंडम और बरेला थानों में भी सेवाएं दे चुके हैं। स्थानीय प्रशासन ने की अपील... ग्वारीघाट थाना प्रभारी ने घाट पर स्नान के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी का बहाव कुछ स्थानों पर अत्यधिक तेज होता है और बिना सुरक्षा उपायों के स्नान करना खतरनाक हो सकता है। साथ ही पुलिस प्रशासन ने घाटों पर चेतावनी बोर्ड लगाने और युवाओं को नदी में गहराई तक जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं। सुनील साहू / शहबाज / 12 मई 2025/ 05.36