लखनऊ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस शैक्षणिक सत्र 2025-56 में जुलाई महीने से प्रदेश में एक साथ 71 नए राजकीय महाविद्यालय खुलने जा रहे हैं। ये पहली बार जब प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नए महाविद्यालय खोले जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने अब तक 40 कॉलेजों को हस्तांतरित भी कर दिया है। इन सभी कॉलेजों के हस्तांतरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है ताकि इस सत्र से ही इन कॉलेजों में पाठ्यक्रम की शुरुआत हो सके। शिक्षा निदेशालय की ओर से अधिकारी छात्रों के बेंच व अन्य साजो-सामान समेत तमाम सुविधाएं जुटाने में लगे हुए हैं। इन महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 1065 पदों के साथ कुल 1562 पदों पर सीधी भर्ती को सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। जल्द ही इसके आदेश भी जारी हो जाएंगे। यूपी में जो नए कॉलेज शुरू होने जा रहे हैं, इनमें सबसे ज्यादा बरेली जनपद में हैं. यहां कुल 13 नए कॉलेज शुरू होंगे। इसके बाद दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है। यहां 12 महाविद्यालय शुरू होंगे। मेरठ में दस, आगरा और झांसी में 9-9 और गोरखपुर में चार महाविद्यालय खुलेंगे। इनके अलावा प्रयागराज में दो, सिराथू में एक महाविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इन सभी कॉलेजों को सरकार ही चलाएगी। प्रदेश में अभी तक 172 राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं जिनमें से ज्यादातर कॉलेजों में एक या दो वर्ग ही संचालित होते हैं। लेकिन नए कॉलेजों में तीनों आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस वर्ग की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर पढ़ाई कराई जाएगी। जितेन्द्र 12 मई 2025