12-May-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे और सर्किट हाउस में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जनपद में गतिमान विकास परियोजनाओं के प्रगति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गतिमान विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराए। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परियोजनाओं के निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों को हर हालत में सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था पर ध्यान दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने अर्बन नक्सल एवं उनसे जुड़े संगठनों पर सतर्क निगरानी रखने एवं कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। वाराणसी जोन के सीमावर्ती जिलों में गौ तस्करी, खनन आदि गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने गौ तस्करों एवं उनके संपर्क सूत्रों पर और तेजी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए उनके जब्त वाहनों को नियमानुसार नीलामी कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल न्याय मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी प्रतिदिन जनसुनवाई करे और लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान करे। उन्होंने कहा कि जन्म मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों के लिए किसी को अनावश्यक भटकना न पड़े। निर्धारित अवधि में इसका निस्तारण सुनिश्चित कराए। लूट, चैन स्नैचिंग आदि की घटनाओं पर पुलिस सख्ती से रोक लगाए। निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करे तथा नामित नोडल अधिकारियों से कार्य के प्रगति एवं गुणवत्ता की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराए। समीक्षा के दौरान कतिपय परियोजनाओं की प्रगति धीमी पाए जाने पर उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम, यूपीपीसीएल, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम शहरी एवं ग्रामीण, सेतु निगम को अपना कार्य पद्धति ठीक करने का निर्देश देते हुए तेजी से गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने वरुणा नदी के पुनरोद्धार कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कमिश्नरी परिसर में बनने वाले इंटीग्रेटेड मंडलीय कार्यालय के निर्माण कार्य हेतु टेंडर आदि कार्यवाही तेजी से कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम, विकास प्राधिकरण को अपने विभागीय कार्य को बेहतर तरीके से करने पर जोर दिया। गर्मी के दृष्टिगत जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में समुचित पेयजलापूर्ति सहित साफ सफाई के व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि यातायात व्यवस्था सुगमता से संचालित हो सकें। आमजन को आवागमन में कोई परेशानी न हो, इसके लिए बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, रिक्शा स्टैंड हेतु उपयुक्त स्थल का चयन कर वाहनों को व्यवस्थित किए जाने का निर्देश दिया। सेफ सिटी के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों का व्यवस्थापन, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन आदि का कार्य किए जाने हेतु भी निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने जनपद में घटित होने वाली घटनाओं पर क्विक एक्शन लिए जाने का निर्देश दिया। कहा कि अपराधियों पर कठोर कार्यवाही करे और जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही हो। उन्होंने जनपद में गतिमान परियोजनाओं का समयबद्ध, गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। मुख्यमंत्री द्वारा कज्जाकपुरा फ्लाईओवर के कार्यों में रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर कार्यों को पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यूपी आरआरएन भदोही यूनिट को सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के बाउंड्रीवाल के कार्यों को हर हाल में जून 2025 तक पूरा करने को निर्देशित किया। हर घर नल से जल योजना अंतर्गत जलनिगम ग्रामीण को जनप्रतिनिधियों के साथ 4-4 गांव का निरीक्षण कराने को निर्देशित किया, ताकि कार्य की गुणवत्ता जांची जा सके। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम द्वारा जिले में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। जिसमें उन्होंने बताया की वर्तमान में लगभग चौदह हज़ार करोड़ की कुल 60 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। सड़कों तथा पुलों के कुल 18 प्रोजेक्ट्स चल रहे। रिंग रोड फेज-2 में एक लेन को मई के अंत तक हर हाल में चालू कर दिया जायेगा, जिससे लोगों का आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कानून व्यवस्था की जानकारी देते हुए वर्तमान में अपराध स्थिति, ऑपरेशन अभ्यास, ऑपरेशन कन्विक्शन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सतर्कता, गो-तस्करी पर कार्यवाई, नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान, थानों के नवीनीकरण, पुलिस विभाग द्वारा नवनिर्मित भवन आदि की जानकारी दी। बैठक के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, मेयर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, पूर्व मंत्री तथा विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, त्रिभुवन राम, डॉ सुनिल पटेल, डॉ अवधेश सिंह, सुशील सिंह, सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा, डीआईजी वैभव कृष्णा, एडीसीपी राजेश सिंह, पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी शम्भु कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. नरसिंह राम, 12 मई, 2025