12-May-2025
...


नपाध्यक्ष ने नागरिकों से की चर्चा नर्मदापुरम(ईएमएस)। नगरपालिका परिषद में शनिवार को नेशनल लोक अदालत आयोजन किया गया। जिसमें नागरिकों ने अपने समस्त प्रकार के करों भुगतान किया है। एआरआई अकबर खान ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में करीब 11 लाख 70 हजार रुपए के करों की वसूली की गई है। नगरपालिका परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत का निरीक्षण नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान सभापति निर्मला हंस राय सहित पार्षदगण शामिल रहे। नपाध्यक्ष द्वारा नेशनल लोक अदालत में कर जमा करने आए नागरिकों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने और बैठने के लिए चेयर लगाने के निर्देश दिए। राजस्व शाखा ने हरिश गोस्वामी ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में रवि सूर्यवंशी, विजय सारवान, बसंत रावत, दाताराम, शैलेंद्र सिंह साहू, राजकुमार, राजेश दीवान, योगेश पटेल, राजेश गौर, दुर्गेश सोनिया आदि उपस्थित रहे। राजीव अग्रवाल, 12 मई, 2025