भोपाल(ईएमएस)। पिपलानी इलाके में रहने वाली महिला की डेटिंग एप पर एक युवक से दोस्ती हो गई। युवक ने शादी का झांसा देकर होटल में उसके साथ शारीरिक संबध बना डाले। बाद में आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया जिसके बाद मामला थाने जा पहुंचा, पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, इलाके में रहने वाली 26 साल महिला ने बताया की वह शादीशुदा है, उसकी दोस्ती करीब आठ माह पूर्व डेटिंग एप पर रीवा में रहने वाले अमन भारद्वाज से हुई थी। चैटिंग के बाद दोनों के बीच मोबाइल पर बात होने लगी। इस दौरान अमन उससे मिलने रीवा से भोपाल आया और पिपलानी की एक होटल में ठहरा। बीती 4 मई को उसने महिला को होटल में मिलने के लिये बुलाया। वहां उसने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बना डाले। इसके बाद करीब एक सप्ताह तक वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बीते दिनो जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तो तब उसने शादी करने से इंकार कर दिया। महिला ने घटना की शिकायत पिपलानी थाने पहुंचकर की। पुलिस होटल पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग निकला था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पहुंचाई गई। टीम ने आरोपी को भागने से पूर्व ही हिरासत में ले लिया। आरोपी अमन मूलरूप से बिहार का रहने वाला है, और रीवा से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। उसने पुलिस को बताया कि महिला ने उससे झूठ बोला था, कि वह अविवाहित है। यदि वह अविवाहित होती तो वह शादी कर लेता। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जुनेद / 12 मई