क्षेत्रीय
12-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। बिलखिरिया थाना इलाके में बीती देर रात छठवीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। मृतक युवक बताया उसी इमारत में गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन कुछ दिन पहले ही उसे नौकरी से हटा दिया गया था। उसके बाद से ही वह मानसिक तनाव में चल रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय संतराम उर्फ राहुल क्षेत्र में रहता था। बीती रात कोकता में स्थित छठवीं मंजिल से वह कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक राहुल उसी बिल्डिंग में बतौर गार्ड काम करता था, लेकिन हाल ही में उसे नौकरी से हटा दिया गया था। बताया जा रहा है कि नौकरी जाने से वह काफी परेशान रहने लगा था। इसके साथ ही वह नशे का भी आदी भी था। घटना उस समय हुई जब राहुल के माता-पिता खाना खाकर टहलने निकले थे। जब वह वापस लौटे तो उन्हें बेटे का शव पड़ा मिला। राहुल के पिता भी उसी बिल्डिंग में गार्ड की नौकरी करते हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की राहुल पिछले दो दिन से घर से गायब था। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले में आगे की छानबीन में जुटी है। जुनेद / 12 मई