12-May-2025


हजारीबाग(ईएमएस)।हजारीबाग पुलिस ने तीन लाख रुपए का 20 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया है।हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र अंतर्गत एलिजाबेथ स्कूल के पास ब्राउन शुगर खरीद बिक्री की सूचना मिली थी।सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया।छापेमारी दल ने पांच ब्राउन शुगर के तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसमें अंगेश कुमार ,संदीप कुमार,मोहम्मद रिजवान, इमरान खान और शामिल खान शामिल है।दो गाड़ी ये तस्कर पहुंचे थे।दोनों गाड़ी के पहुंचने के साथ ही कुछ लेन देन करके जाने लगे।तभी पहले से तैनात बल ने उन सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया।जिसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया। कर्मवीर सिंह/12मई/25