क्षेत्रीय
12-May-2025
...


-बाद में बिना बताये दूसरी यूवती से कर ली शादी भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा पुलिस ने बायपास स्थित निजी अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ की शिकायत पर उसके सहकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म और दैहिक शोषण का मामला दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है, कि साथ काम करने के दौरान आरोपी से उसकी दोस्ती हुई थी। बाद मे उसने नजदीकियां बढ़ाते हुए शादी का झांसा देकर आठ महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया और अब कहीं और शादी कर ली। पुलिस के अनुसार 25 साल की युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूलतः बालाघाट जिले की रहने वाली है। यहां निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित राजवंश कॉलोनी में किराए से रहते हुए बायपास पर स्थित एक निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। अस्पताल में ही राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़का रहने वाला आरोपी मनीष अहिरवार नामक युवक मेल नर्स की नौकरी करता है। आरोप है की मनीष ने साथ काम करने के दौरान उससे पहचान बढ़ाई और फिर कहा कि वह उसको प्यार करता है, और शादी करेगा। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और वह एक साथ समय भी बिताने लगे। सितंबर, 2024 में आरोपी ने जल्द शादी का वादा कर पीड़िता के मकान में ही उसके साथ शारीरिक संबंध बना डाले। इसके बाद आरोपी ने कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। इसी बीच पीड़िता को पता चला कि उसके प्रेमी मनीष ने उससे चोरी छिपे 5 मई को किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। इसके बाद पीड़िता थाने जा पहुचीं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी है। बताया गया है कि एफआईआर की भनक लगने पर आरोपी गायब हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। जुनेद / 12 मई