क्षेत्रीय
12-May-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। कोलार इलाके में रहने वाली एक युवती को उसके प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया तो उसने दुखी होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाली 32 वर्षीय महिला डिजाइनर का काम करती है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात सौरभ नामक युवक से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती गहरी हुई तो सौरभ ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। कुछ दिनों पहले जब युवती ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया तब सौरभ ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इससे दुखी होकर युवती ने जहरीला पदार्थ पी लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिवार वालो ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने सौरभ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 12 मई