भोपाल(ईएमएस)। नजीराबाद थाना इलाके में पांच साल के मासूम की कुएं में गिरने के कारण मौत हो गई। बताया गया है मासूम कुएं के जिस हिस्से में गिरा था, उस हिस्से में पानी नहीं था। गिरने के कारण उसे सिर में लगी घातक चोट के कारण उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 साल का राज अहिरवार विदिशा जिले के शमशाबाद का रहने वाला था। नजीराबाद इलाके में नायसमन गांव में उसकी मां की चचेरी बहन की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए राज अपनी मां के साथ आया हुआ था। रविवार को मां और मौसी कुएं पर पानी भरने के लिए जा रही थीं, राज भी पीछे-पीछे उनके साथ हो लिया। मां और मौसी जब पानी भरने में व्यस्त थीं, उसी बीच राज अचानक कुए में गिर गया। कुएं के आधे हिस्से में पानी भरा हुआ था, जबकि आधा सूखा हुआ है। राज उस हिस्से में गिरा जहां पर पानी नहीं था। उसके गिरने की आवाज सुनते ही मौसी कुए में उतरी और राज को बाहर निकाला। तुरंत ही उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 12 मई