भोपाल(ईएमएस)। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित श्रमदान रोड चरखेड़ी में चचेरे भाइयों में हुए विवाद के बाद एक भाई ने दूसरे भाई से मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। इस बीच बीच बचाव करने में दूसरे भाई के साथ में चाकू से चोट आई है। पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज किया है। एएसआई शेषराम सहारे ने बताया आरिफ खान पिता शाहिद खान (19) श्रमदान रोड, बरखेड़ी में रहता है और प्राइवेट काम करता है। उसके कमरे के पास साहिल का कमरा है। रविवार दोपहर साहिल ने आरिफ से कहा कि मेरे परिचित से ऑनलाइन रुपए बुलाने हैं तुम अपने पेटीएम पर रुपए जलवा लो। इस पर आरिफ ने कहा कि वह पेटीएम नहीं चलाता है। इसी बात को लेकर साहिल और आरिफ का विवाद हो गया। विवाद बोने पर मारपीट होने लगी। दोनों के बीच मारपीट खेती देख आरिफ का भाई नवेद बीच बचाव करने पहुंचा था। इस दौरान साहिल ने आरिफ पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का हमला नवेद ने हाथ से रोका तो उसे हाथ में गंभीर चोट आई है। आरिफ नवेद को लेकर अस्पताल पहुंचा, वहां इलाज कराने के बाद शाम को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरिफ की शिकायत पर साहिल के खिलाफ चाकूबाजी का मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 12 मई