12-May-2025


भोपाल (ईएमएस)। मैहर के थाना रामनगर क्षेत्र में पटना गाँव के पास लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से 12 व्यक्ति घायल हो गए है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 12-05-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल रामनगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक दिनेश पनिका एवं पायलेट कमलेश ने मौके पर पहुँचकर बताया कि लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाने से 12 व्यक्ति घायल हो गए थे । डायल 112/100 जवानों ने सभी घायलों को एफ आर व्ही वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ले जाकर रामनगर अस्पताल में भर्ती करवाया । जहाँ घायलों का उपचार किया जा रहा है। ईएमएस/जुनेद खान/ 12 मई 2025