12-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) अज्ञात व्यक्ति एक नाबालिग को रास्ते में रोक क्यों रे मुझे घूर क्यों रहा है कहते हुए उसे चाकू जैसी नुकीली चीज से घायल कर भाग गया। मामला चंदननगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चंदननगर थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद अली पिता मोहम्मद इलयास उम्र चौदह साल निवासी अम्मार नगर की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। फरियादी ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि मैं अम्मार नगर आईसक्रीम फेक्ट्री के सामने से अपने दोस्त इमरान के साथ जा रहा था तभी एक अज्ञात युवक आया और मुझे बोला कि क्यों रे मुझे क्यों घूर रहा है.. इस पर मैंने उससे बोला कि मैं तुमको क्यों घूरूंगा ? इस पर उसने विवाद किया और गालियां दी। उसे गाली देने से मना किया तो उसने अपने पास रखी चाकू जैसी नुकीली चीज से मुझ पर वार कर दिया। इससे मुझे चेहरे पर चोट लगी और खून निकलने लगा। हमले के बाद आरोपी वहां से भाग गया। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज और फरियादी द्वारा बताए हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है। आनन्द पुरोहित/ 12 मई 2025